जमशेदपुर : मुसाबनी में सुरदा क्रॉसिंग स्थित दिशोम जाहिर गाढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत किया जाएगा। इसमें कुल 5 करोड़ की लागत आएगी। इसमें इसका सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। मुसाबनी प्रखंड में साढ़े सात एकड़ में फैला सुरदा क्रासिंग स्थित सरना धर्मावलंबियों का जाहेर गाढ़ अब कुछ महीने बाद नये अंदाज में दिखेगा।विधायक रामदास सोरेन की पहल पर झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के द्वारा राज्य के जाहेर गाढ़ सौंदर्यीकरण योजना के अंतर्गत इसे 5 करोड़ खर्च किया जाएगा।कल्याण विभाग के कंसलटेंट की टीम ने विधायक रामदास सोरेन की अगुवाई में सुरदा दिशोन जाहिर गाढ़ में स्थल का निरीक्षण किया। इसके तहत म्यूजियम, गार्डेन, लाईब्रेरी, मल्टीपरपस हाल, गेस्ट हाउस, बच्चों के खेलने के लिए गार्डन, नायके (पुजारी) के लिए आवास बनेगा।
विधायक के अलावा ये थे मौजूद
इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद बाघराय मार्डी, झामुमो नेता बीरसिंह सुरेन, झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, संजीवन पातर समेत कई जाहेर गाड़ कमेटी के सदस्य एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।