जमशेदपुर : मेरिन ड्राइव कचरा यार्ड से जहरीली गैस निकल रही है और इससे लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इसकी शिकायत सोमवार को जिले के डीसी से मानव अधिकार कार्यकर्ता जवारलाल शर्मा ने की है। उन्होंने पब्लिक लायबिलिटी एक्ट 1919 के तहत प्रभावितों का इंश्योरेंस कराने की मांग की है।
सोनारी मेरिन ड्राइव में बना है कचरा यार्ड
सोनारी के मेरिन ड्राइव में जेएनएसी की ओर से कचरा यार्ड बनाया गया है। कचरे से मिथेन गैर का रिसाव हो रहा है। यहां पर प्लास्टिक को भी जलाने का काम किया जाता है। इससे ही जहरीली गैस निकलती है। इसके ठीक आस-पास में 50 हजार की आबादी के लोग निवास करते हैं। उन्हें सांस से संबंधित बीमारियां भी हो रही है। जवारहरलाल शर्मा का कहना है कि अगर बस्ती के लोगों को इंश्योरेंस कराया जाता है तो किसी तहत की भी स्थिति में उन्हें मुआवजा मिलना आसान हो जाएगा।