जमशेदपुर : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती रविवार को साकची पुराना कोर्ट से मेरिन ड्राइव की ओर जाने वाली महाराणा प्रताप चौक पर मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से उन्होनें अपनी वीरता एवं दृढ़ प्रण के कारण कई बार मुगलों को हराया था और कई वर्षों तक मुगलों से लड़ते हुए अमर हो गए थे। उन्हें नमन करते हुऐ समाज के लोगों ने याद गया।