चाईबासा : झारखण्ड ग्रूप ऑफ माइंस बीएसएल (सेल) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तीन दिवसीय दौरे के क्रम में कुछ दिन पूर्व झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ द्वारा दिये गए बयान को लेकर अपनी नाराजगी जतायी और निदेशक के बैठक में झारखण्ड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के शामिल होने से बैठक का बायकट करते हुए बैठक से बाहर निकल गए और खूब हंगामा मचाया। नाराज यूनियन का कहना है की झारखण्ड मजदूर\
यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने मजदूर अन्य मजदूर यूनियनों को प्रबंधन का दलाल कहा था। बैठक के बाद बाहर जाकर जमकर बवाल काटा । प्रबंधन की ओर से बहुत समझने एवं झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के बहिष्कार कर बाहर निकालने की मांग करने लगे। बाद में प्रबंधन को बाध्य होकर उन लोगों को बाहर निकलने के बाद ही बाकी मजदूर संगठन के लोगों को प्रबंधन मना सकी।