जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में 26 फरवरी को सियाल उर्फ सोनू सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में सोनारी पुलिस टीम ने गैंग का सरगना रविदास को कमलपुर के कटिन बार्डर से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसका साथी सरायकेला का रहने वाला कुचार्ई निवासी गोरांगो दास को भी गिरफ्तार किया है। रविदास के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद किया है। इसका खुलासा शनिवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित करके किया।
रविदास पर हैं सात मामले दर्ज
पुलिस का कहना है कि रविदास के उपर सिर्फ सोनारी थाने में ही सात मामले दर्ज हैं। इसमें से 3 सितंबर 2011 को जानलेवा हमला करने, 8 नवंबर 2012 को, 7 अप्रैल 2013, 29 जनवरी 2015 को, 13 फरवरी 2016 को दो मामला और 26 फरवरी को आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है।
गोरांगो पर सोनारी थाने में है पांच मामले दर्ज
गोरांगो दास पर सोेनारी थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं। इसमें 26 फरवरी को फायरिंग करने के मामले के अलावा 2 अप्रैल 2019 को आम्र्स एक्ट का मामला, 16 फरवरी 2017 को जानलेवा हमला करने का मामला, 17 मई 2017को और 29 जनवरी 2015 को एक मामला दर्ज कराया गया था।