सरायकेला-खरसावां : कोरोना के दूसरे फेज को देखते हुए सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परष्दि पूरी तरह से सतर्क है। इसके लिए तैयारियों में जुट गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कपाली नगर परिषद कार्यालय ने नगर परिषद क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले जगहों, चौक- चौराहों, कपाली ओपी, बाजारों आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है तथा कोविड- 19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने को लेकर पूरे कपाली क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिसकी कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता खुद से मॉनिटरिंग कर रहे है। इधर कोरोना को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना के दूसरे फेज को देखते हुए कपाली नगर परिषद क्षेत्र में सभी तरह की सतर्कता बरती जा रही है। लोगों से जरूर कार्य के होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा जा रहा है। मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इधर, चांडिल में पुलिस ने हेलमेट एवं मास्क का चेकिंग अभियान चलाया।