चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी में तीन साधुओं को टाटा स्टील के ठेका सिक्यूरिटी गार्ड ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। यही नहीं इनको सड़क पर लेटाकर लात-घूसों से पिटा गया है। घटना दो दिनों पूर्व की है। जब साधुओं की पिटाई हो रही थी उसी दौरान कुछ युवक सड़क पार कर रहे थे। उन्होंने चुपके से इस घटनाक्रम को अपनी मोबाइल में कैद कर लिया था।
जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे साधु
चुपके से बनाए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की साधुओं को किस तरह बेरहमी से दौड़ा – दौड़ा कर डंडे से पीटा गया। तीनों साधु अपनी जान बचाने के लिए इधरउधर भाग रहे थे। साधुओं को सड़क पर लेटाकर जुत्ते से मारा गया। साधू अपनी जान की भीख मांग रहे थे, लेकिन गार्ड का दिल नहीं पसीजा। खुलेआम साधुओं को ऐसे पीटा जा रहा है जैसे सिक्युरिटी गार्ड ने किसी आतंकवादी को पकड़ लिया है और उसे कानून के बजाये यहीं ऑनस्पॉट सजा देने वाला है। ये तीन साधू भिक्षाटन करने टाटा स्टील कॉलोनी में गए थे।
पत्नी का हाथ पकड़े साधु को देखने पर भड़का पति
इसी दौरान एक टाटा स्टीलकर्मी के क्वार्टर में एक महिला ने साधुओं को बुलाया और उनसे अपनी हथेली की रेखा देखकर भविष्य बताने कहा। साधु महिला की हथेली देख उनके भविष्य की जानकारी दे रहे थे। इसी क्रम में महिला का पति पहुंच गया। उसे यह बात नागवार गुजरी की किसी गैर मर्द ने उसकी पत्नी का हाथ कैसे पकड़ लिया। टाटा स्टीलकर्मी ने फोन करके गार्ड को मौके पर बुला लिया और तीनों साधुओं की जमकर पिटाई की। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष गोनू जायसवाल ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।