सरायकेला- खरसावां : जिले के चांडिल में शा को आई तेज आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आई तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया है। शाम को आई तेज धूल भरी आंधी और बारिश के कारण शाम चार बजे ही रात जैसा अंधेरा छा गया। वाहनों को हेड लाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। शाम को तेज आंधी और बारिश से जहाँ मौसम खुशनुमा हो गया वहीं शाम चार बजे से लेकर अहले सुबह चार बजे तक करीब 12 घंटे तक पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह आंधी और बारिश ने बिजली विभाग के तैयारियों की पोल खोलकर रख दिया।आंधी और बारिश के कारण बिजली तार टूटकर गिर गए थे तथा कई पेड़ के डाल और घरों के छत भी उखड़ गए। कई जगहों पर ओले भी गिरे। हालांकि, काफी दिनों के बाद हुई बारिश से जहाँ तपिस में कमी आई वहीं लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली।