सरायकेला-खरसावां : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने विधायक निधि से 50 लाख की लागत से पांच एम्बुलेंस दिया। पांचों एम्बुलेंस चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू एवं नीमडीह प्रखंड स्थित सीएचसी तथा कपाली नप मे रहेंगे। उपायुक्त अरवा राज कमल और विधायक सविता महतो ने झंडा दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। उपायुक्त ने आशा जताई कि संभावित कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने में यह एम्बुलेंस मददगार साबित होगा। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल टेम्परोरी चालक के रूप के इस एम्बुलेंस को चलाया जाएगा बाद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आउट सोर्सिंग के रूप के चलाया जाएगा। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। उम्मीद है जिस उद्देश्य से यह एम्बुलेंस दिया गया वह उद्देश्यों को पूरा करेगी।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई,एसडीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ नुतन कुमारी, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम, चारु चंद्र किस्कू, तरुण डे, बुधेश्वर मार्डी, पप्पू वर्मा, ओम लायक आदि उपस्थित थे।