जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी बाजार में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण का आज सीओ राम नरेश सोनी ने कड़ाई से अनुपालन कराया।
29 अप्रैल को शुरु हुए दूसरे फेज के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन करवाने को लेकर मुसाबनी सीओ राम नरेश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सजींव झा दल बल के साथ मुसाबनी बाजार पहुचे। दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना के नियमो का अनुपालन कराने को लेकर दोपहर दो बजे दल बल के साथ पूरे बाजार का भम्रण किया।पुलिस प्रशसन के भय से पूरा बाजार सतर्क हो गया। ऐसा लग रहा था कि मानो कर्फ्यू लगा हो। बाजार एंव बस स्टैंड में सीओ ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान चलाया । बिना मास्क वाले को आखरी वार्निंग देकर छोड़ा गया।