जमशेदपुर : जैक की ओर 12वीं की छात्रों को फेल कर दिए जाने का विरोध छात्र आजसू की ओर से मंगलवार को किया गया है। इसको लेकर छात्र आजसू के नेता बड़ी संख्या में छात्रों को लेकर डीएसई कार्यालय पर पहुंचे और यहां पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र आजसू की ओर से यह जानने का प्रयास किया गया कि आखिर किस आधार पर 11वीं पास छात्रों को 12वीं में फेल कर दिया गया है।
जैक का घेराव करने की दी चेतावनी
छात्र आजसू के हेमंत पाठक का कहना है कि अगर छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे सड़क से लेकर रांची तक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। अगला कार्यक्रम जैक कार्यालय का घेराव करना होगा। वहां पर बड़ी संख्या में छात्र पहुंचेंगे। इस बीच अगर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार की होगी।
कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
प्रदर्शन कार्यक्रम में घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा और जमशेदपुर के कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी छात्र अपने हाथों में कट-आउट लिए हुए थे और उसपर तीखे नारे लिखे हुए थे।
डीएसई हैं सरायकेला में
प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान डीएसई जमशेदपुर में नहीं थे। वे किसी कार्य से सरायकेला गए हुए हैं। इस बीच विभाग के एक अधिकारी ने छात्र आजसू से ज्ञापन ले लिया और कहा कि वे उनकी मांगपत्र कोे डीएसई तक पहुंचा देंगे।