जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के किंगडम हॉल मेन रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत के बाद जमशेदपुर के सीआई की ओर से रंजय शर्मा को चेतावनी दी गई थी। बावजूद वहां पर जमीन का अतिक्रमण कर मकान बनाने के खिलाफ मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान को तोड़ने के लिए सीआई खुद पहुंचे हुए थे। मकान पर ताला होने के कारण पूरी प्रशासनिक टीम बैरंग लौट गई थी।
रंजय शर्मा पर मामला दर्ज
ठीक उसी दिन शाम को सीआई हिम्मल लाल महतो के बयान पर आरोपी रंजय शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालन का आरोप लगाते हुए सुंदरनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
17 अगस्त से चल रहा था अवैध निर्माण कार्य
सुंदरनगर किंगडम हॉल मेन रोड पर 17 अगस्त से ही जमीन को कब्जाकर मकान बनाने का काम चल रहा था। इस बीच अंचल कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए थे और कब्जा को रोकवा दिया था। बावजूद 24 अगस्त तक वहां पर मकान बन गया था।
जेसीबी के साथ दिन भर खड़े रहे अंचल अधिकारी
कब्जा हटाओ अभियान चलाने के लिए अंचल के अधिकारी मौके पर बुधवार को दिनभर खड़े रहे। इस कारण से मकान को नहीं तोड़ा गया क्योंकि उसपर ताला लगा हुआ था। अंतत: मामला दर्ज होने के बाद पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है।