सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया प्रखंड के पदमपुर स्थित आधुनिक कंपनी लगातार प्रदूषण फैला रही है। प्रदूषण से 9 बहनें पिछले 8 वर्षों से पीड़ित हैं। इन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इस बार परिवार के लोगों ने 15 दिनों का अल्टीमेट कंपनी को दिया है। इसके बाद जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पिंडराबेड़ा गांव की रहने वाली स्व. राम मांझी की सभी 9 बेटियों ने कंपनी की कारस्तानियों को लेकर दुखड़ा सुनाया है। प्रभावित 9 बहनों में लॉटरी माझी, सोनामनी माझी, प्रेमलता माझी, आशालता माझी, स्नेह लता माझी, सुमन हाँसदा, बाहा सोरेन, नीलमनी माझी और सावित्री हेंब्रम द्वारा बताया गया कि पिता के निधन के बाद उनकी 1.08 एकड़ खेतिहर जमीन 1.20 एकड़ जमीन के साथ कुल तकरीबन 2.28 एकड़ जमीन सभी बहनों के हिस्से में आया है। इसमें एक तालाब भी शामिल है। मेसर्स आधुनिक पावर एंड एलॉय लिमिटेड पदमपुर कांड्रा द्वारा स्थापना के बाद से ही उनकी जमीनों और तालाब में लगातार वेस्ट मटेरियल फ्लाई एस डंप करते हुए और कंपनी की नाले के जरिए बरसात में पानी भारी मात्रा में छोड़ देने से पिण्ड्राबेड़ा के दजनों किसान की खेतीहर जमीन प्रभावित है । तालाब में डंपिंग के कारण तालाब का पानी उपयोग योग्य नहीं रह गया है। साथ ही तालाब की सभी मछलियां भी मर चुकी है। सभी बहनों ने इस संबंध में बताया है कि वह सभी जमीन रहते हुए जमीन विहीन हो गए हैं। और पिछले 8 वर्षों से कंपनी को इस संबंध में लगातार आवेदन देते हुए मुआवजे की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि कंपनी मुआवजा देने से लगातार आना-कानी कर रही है। इसे देखते हुए सभी 9 बहनों द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि कंपनी द्वारा 15 दिनों के भीतर उचित मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाएंगे।