जमशेदपुर : शहर में चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिक सेंटरो का जायजा लेने राज्य सरकार की तीन सदस्यीय टीम जमशेदपुर के सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची। जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का डाटा जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। कोविड महामारी के दौरान चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिक सेंटरो का जायजा लेने राज्य सरकार ने टीम गठित कर राज्य के सभी जिले में जांच के लिए भेजा और अल्ट्रासाउंड सेंटर में जो खामियां या उनकी त्रुटियां के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटरो का रेनुवल हुआ है कि नहीं। टीम की ओर से शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरक्षण किया गया। टीम के डॉ. रोहित लाल पाठक का कहना है कि जो संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक है चाहे व गैर हो या सरकारी सभी का रेनुवल समय-समय पर हुआ है या नहीं। डॉक्टर के नाम पर क्लिनक संचालित हो रहा है या नहीं। सभी की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जमशेदपुर में कुल 214 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक है। इसमें से संचालित 139 है और गैर अल्ट्रासाउंड क्लिनिक जो जबरन चोरी छुपे चल रही है उसपर भी की नजर बनी हुई है।