जमशेदपुर : जिले के बोड़ाम प्रखंड के गोरडीह पंचायत को मुकरूडीह पंचायत से जोड़ने वाली करीब पांच किमी. सड़क काफी बदहाल है। सड़क में करीब दर्जनों गांव के ग्रामीण यातायात के लिए उपयोग करते हैं। बंगाल भी आने-जाने में इस सड़क के द्वारा लोग जाते हैं। सड़क के जर्जर हालात से लोग काफी त्रस्त हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बने सड़के काफी बदहाल स्थिति में हो चुकी है।इस सड़क में काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीण छुटूलाल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे बसने वाले गांव पथरीली राह पर चलने से डरते हैं। वाहनों में छोटे पहिया वाले वाहन और बाइक तो काफी मुश्किल से चल पाते हैं। सड़क का मरम्मत होना बहुत जरूरी है।