सरायकेला-खरसावां : जिले के लुपुंगडीह स्थित चांडिल बीएड कॉलेज के नए सत्र वर्ष 2020- 22 का शुभारम्भ हुआ। चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की आराधना कर नए सत्र का शुभारंभ किया। एसडीओ ने नए सत्र में नामांकित छात्रों के बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीएड कॉलेज के चेयरमैन वरुण डे ने शॉल ओढ़ाकर चांडिल एसडीओ को सम्मानित किया। एसडीओ ने नए सत्र को संबोधित करते हुए चांडिल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में चांडिल बीएड कॉलेज का होना क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में कोविड- 19 को देखते हुए फिलहाल ऑनलाइन क्लास करने की बात कही। इस मौके पर एसडीओ ने नारियल फोड़कर चाहरदीवारी की आधारशिला रखी। चैयरमैन वरुण डे ने बताया कि दो माह के भीतर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले छह माह में बीएड कॉलेज की तस्वीर बदलेगी। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर थाना प्रभारी ए खान, चेयरमैन वरुण डे, सचिव जगदीश महतो, संस्थापक गुरूचरण किस्कू, प्राचार्य डॉ. हरिपद दास अधिकारी, अमितरंजन चक्रवर्ती, सुधीर त्रिपाठी, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।