सरायकेला-खरासवां : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में तीन अलग- अलग दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है। पहली घटना चौका थाना क्षेत्र के बंसा के पास पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पाटपुर के रहने वाला सहदेव मांझी के रूप में हुई है। सहदेव मांझी सोमवार की सुबह गम्हरिया स्थित एनकेटी इंटरप्राइजेज में काम करने जा रहा था। वह कंपनी में हेल्पर का काम करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
आसनबनी से सड़ा-गला शव बरामद
आसनबनी में एक व्यक्ति का सड़ा गाला शव पुलिस ने बरामद किया है। एनएच 33 किनारे मरे पड़े व्यक्ति के शव से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एएसआइ नागेश्वर यादव दलबल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा शव चार-पांच दिन पुराना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घोड़ानेगी में दुर्घटना में पैदल राहगीर की मौत
दूसरी घटना चांडिल थाना क्षेत्र की है जहाँ सोमवार की सुबह एनएच 33 स्थित घोड़ानेगी में अज्ञात वाहन के धक्के से पैदल जा रहे 45 वर्षिय नेबु मांझी की मौत हो गई। मृतक घोड़ानेगी गांव का ही रहने वाला था। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।