जमशेदपुर : बारीडीह गुरुद्वारा में सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 427 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। सुबह 9.30 बजे सुखमणि साहिब के पाठ की समाप्ति की गई। उसके बाद बीबी निर्मल कौर जी द्वारा कीर्तन गायन किया गया। अरदास के उपरांत बारीडीह गुरुद्वारा के जनरल सेक्रेटरी सुखविंदर सिंह श्री हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए सिख इतिहास में गुरु जी के योगदान पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा सिखों को युद्ध कला में कौशल करना, अकाल तख्त की स्थापना जैसे अनेकों कार्य के विषय में संगत को बताया। उसके उपरांत तख्त श्री पटना साहिब के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने इतिहास एवं संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। सांसद विद्युत वरण महतो एवं नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल को इंद्रजीत सिंह एवं जसपाल सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूरी कमेटी की ओर से जलियांवाला बाग फिर से चलाने के लिए धन्यवाद एवं पुरी से लेकर अमृतसर तक एक नई ट्रेन चलाने के लिए आग्रह किया। जलियांवाला बाग के फेरे अधिक करने की भी मांग की गई। सांसद विद्युत वरण महतो ने सिख कौम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख इतिहास सेवा और बलिदान के लिए ही जाना जाता है। लॉकडाउन के दौरान सिखों द्वारा सेवा कार्य को भी सराहा एवं समाज को इस से सीख लेने की सलाह दी। सांसद ने मांगों को समय पर उठाने व पूरा करने का आश्वासन दिया। अंत में संगत में प्रसाद वितरण एवं मिस्सी रोटी लस्सी आम एवं अचार प्याज के साथ लंगर छकाया गया।
ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरु चरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह खुशीपुर, खुशविंदर सिंह, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, स्त्री सत्संग सभा के लोग भी मौजूद थे।