जमशेदपुर।
बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा छोटा गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी महाराज का 553वां प्रकाश पर्व रविवार को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया.
सर्वप्रथम सहज पाठ की समाप्ति हुई. उसके उपरांत भाई अमृतपाल सिंह जुगसलाई वाले ने कीर्तन गायन किया.
फिर अरदास उपरांत संगत की बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया गया. इस दौरान गुरु घर में तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, आगाज़ संस्था के संरक्षक चंचल भटिया को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया.
वहीं सुरेंद्र सिंह शिंदा, परमजीत सिंह काले, दमनप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, राजवीर भटिया, अमनजोत सिंह ने भी गुरु घर मे माथा टेका. जैसा कि ज्ञात है पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से गुरूनानक देव जी महाराज जी का प्रकाश पर्व रामदास भट्टा पुराना गुरुद्वारा साहिब में संगत के सहयोग से मनाया जाता रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से मनमोहन सिंह, जगजीत सिंह, देवेंद्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, मदनपाल सिंह, हरबंश सिंह आदि ने सेवा में सहयोग किया.