जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर पानी टंकी के पास श्रीश्री शिव बजरंग मंदिर कमेटी की ओर से यहां पर नई मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सोनारी भाजपा केमंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार मौजूद थे। इसी तरह से विशिष्ट अतिथि के रुप मे मंडल के महामंत्री नारायण प्रसाद, पुर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप, वरिष्ट नेता महावीर सिंह, मौजूद थे। कलश स्थापना पर पुरोहित पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्रा, कमिटि के अध्यक्ष तरुण साहु, महासचिव विरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव हेमन्त पटेल, अनिर्वान राय, भरत भुषन, वरिष्ठ नेता आशोक सिंह, खेलावन वर्मा, सुकुमार गोराई, संजय मुंडा, विजय कुमार, कमल साहू, राजकुमार पटनायक, लक्षमण साहू, प्रमोद लाल आदि मौजूद थे।