जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के मुसाबनी स्थित दो नंबर इलाके में इस पूरे क्षेत्र का एकमात्र श्री गौतम बुद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठान
15 नवंबर को की जा रही है ।
इसका नामकरण बुद्धनाथ गुम्बा के रूप में किया गया है।
मंदिर का अंतिम रूप देने में कारीगर जोर शोर से लगे हैं ।
इसकी स्थापना समाजसेवी सुभाष लामा ने किया है।
श्री गौतम बुध मंदिर कमेटी इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम 15 नवंबर को करने का निर्णय लिया है।
यह इस क्षेत्र का एकमात्र मंदिर है। मंदिर में गौतम बुध की मूर्ति की ऊंचाई लगभग 15 फीट है।
नेपाल काठमांडू के एक गौतम बुद्ध मंदिर से प्रेरणा लेकर इस मंदिर का निर्माण किया गया है।
इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठान के लिए नेपाल काठमांडू से पुरोहितों को बुलाया गया है।
काफी भव्य तरीके से यह आयोजन रखा गया है। 1500 से लेकर 2000 तक लोग इसमें शरीक होंगे।
14 नवंबर से ही इसका पूजा प्रारंभ हो जाएगी और 15 नवंबर को इसकी प्राण प्रतिष्ठान पूरी कर ली जाएगी।
पूजा पूरे पारंपरिक तौर तरीके से की जाएगी।
मंदिर के संस्थापक सुभाष लामा ने बताया कि उन्हें सपने के जरिए गौतम बुद्ध की मंदिर स्थापना का ख्याल आया।
अपने समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से इस मंदिर की निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
सुभाष लामा ने बताया कि आने वाले पीढ़ियों को अपनी परंपरा एवं संस्कृति को अवगत कराने के लिए गौतम बुद्ध की
स्थापना की जा रही है ।
इस प्राण प्रतिष्ठान में आम जनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यहां भाग लेने की अपील की गई है
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सुभाष लामा ,सचिव के रूप में राम कुमार लामा एवं कोषाध्यक्ष के रूप में रोहित लामा को बनाया गया है। मंदिर की स्थापना में सहयोगी अर्जुन लामा ,सूरज लामा , बादल लामा, सुंदर लामा, आकाश लामा ,रोहित लामा ,प्रकाश कानिंगो, रुस्तम लामा, राकेश साहू, भगवान लामा, अजय कुमार ,विक्की, पिंटू शर्मा ,विक्टर जॉन, कंचन महतो, डबलू पातर ,प्रदीप लामा, सिलु मंडल, बंटी सिंह विनोद महतो, राजू लामा , रवि सिंह आदि का अहम भूमिका है।