Video Player
00:00
00:00
जमशेदपुर : प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया कप 2023 के दूसरे दिन मंगलवार को को-आपरेटिव कॉलेज में खेले गये मैच में सोनारी शालीन ने साकची संजीदा को 8 विकेट और
आर्मरी मैदान में खेले गये मैच में मानगो मनमौजी ने गोलमुरी गौरव को 9 विकेट से हरा दिया.
इसे भी पढ़ें : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था ने एसएसपी-11 पर शानदार जीत दर्ज की
सोनारी शालीन ने संजीदा को हराया
को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साकची संजीदा की टीम 10 ओवर में दो विकेट खोकर 87 रन बनाए. टीम की ओर से अभिषेक ने 3 चौके की मदद से 28 और मनमन पांडे ने ताबड़तोड़ 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाये. सोनारी शालीन की ओर से उत्तम ने एक विकेट चटकाए. जवाबी पारी खेलने उतरी पवन मिश्रा के शानदार 61 रन की बदौलत मैच को 8.4 ओवर में 2 विकेट खेाकर 88 रन बना जीत लिया.
