JHARKHAND NEWS : झारखंड के गुमला के कतरी गांव में दहेज के लिए मात्र 9 माह पूर्व ब्याही गई बहू को ससुरालवालों ने जहर देकर मार डाला. घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद से सभी आरोपियों के फरार होने की खबर है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
तरन्नुम खातुन (19) की शादी जून 2023 में तबरेज के साथ हुई थी. शादी के बाद दो माह तक ससुरालवालों ने तरन्नुम को ठीक से रखा. उसके बाद उससे बाइक और नकद एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी.
कतरी में बैठी थी पंचायत
दहेज की मांग करने और तरन्नुम को प्रताड़ित किए जाने के मामले में कतरी गांव में मायकेवालों की पहल पर पंचायत भी बैठी थी. पंचायत में मामला आने के बाद ससुरालवाले तरन्नुम को घर लेकर गए. कुछ दिनों तक प्रताड़ित नहीं किया लेकिन फिर से उसी तरह का सिलसिला शुरू कर दिया.
पति नहीं था घर पर
घटना तीन दिनों पूर्व की है. तब पति घर पर नहीं था. घर पर ननद अख्तरी खातुन, सरवरी खातुन, देवर परवेज, अफरीदी और सास सबीरन थी. सभी ने तरन्नुम के साथ मारपीट की. इसके बाद सास ने उसे जबरन जहर पिला दिया.
बीमार बता ससुरालवालों ने किया था फोन
गुरुवार को ससुरालवालों ने बेटी के बीमार होने की बात कहकर मायका में फोन किया था. इसके बाद पिता रात 8 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे. तब बेटी की मुंह से झाग निकल रहा था. ठीक रात के 9 बजे उसकी मौत हो गई.