जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल अपनी कारस्तानियों को लेकर सालों से चर्चा का विषय पूरे झारखंड में ही बना हुआ है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह जिस गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी 5 घंटे तक सुधि नहीं ली गई. ऐसे में बच्चे की पेट में ही मौत हो गई. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में हंगामा किया.
घटना की जानकारी पाकर भाजपा नेता बिमल बैठा परिवार के सदस्यों के साथ एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के पास पहुंचे और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
दिन के 3.30 बजे हो गई मौत
परिवार के सदस्यों का कहना है कि सुबह 10.30 बजे मानगो ग्रीन वैली की फरजाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक दिन के 3.30 बजे बताया गया कि बच्चे की मौत पेट में ही हो गई है.
डॉक्टरों ने नहीं ली सुधि
आरोप है कि गर्भवती महिला 5 घंटे तक अस्पताल में कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी सुधि नहीं ली. जब बच्चे की मौत की जानकारी मिली तब परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया.