सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र का चोगा गांव में गोपेश कुमार महतो की अध्यक्षता मे एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे होली के शुभ अवसर पर 30 मार्च को सांस्कृतिक सेवा नवयुवक संस्था चोगा की ओर से आयोजित विशाल महिला छऊ महोत्सव को लेकर तैयारी पर चर्चा किया गया । छऊ नृत्य का संचालन और कोविड 19 का गाइडलाइन के अनुसार छऊ नियंत्रण को लेकर तैयारी का समीक्षा भी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि ईचागढ़
क्षेत्र मे यह पहला महिला छऊ नृत्य होगा जिसमे मातंगीनी हाजरा महिला छऊ नृत्य दल पुरूलिया द्वारा मानभूम शैली पर छऊ नाच का प्रस्तुति किया जाएगा । गोपेश कुमार महतो ने बताया की इस छऊ नाच में लगभग 10 हजार से अधिक दर्शक होने की संभावना है, जिसे देखते हुए वोलेन्टीयर का भी चयन किया गया । उन्होंने बताया की छऊ मे नाच देखने एवं शांति बनाए रखने के लिए सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया । इस छऊ में दो टीम होगी जिसमें एक पुरुष और एक महिला टीम भाग ले रहे हैं । क्षेत्र मे पहली बार महिला छऊ का प्रदर्शन होने से दूर-दराज के दर्शकों का भी भीड़लगने की उम्मीद है, जिससे देखते हुए अगल बगल के गांव का युवाओं को भी वलेन्टीयर मे रखने का प्रस्ताव लिया गया । चोगा मे प्रतिवर्ष छऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।