Ashok Kumar
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारियों की पहल पर ओपन जिम का उद्घाटन करने के बाद अब स्वीमिंग पुल की सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वीमिंग पुल में रेल कर्मचारी और उनके परिवार के लोग स्नान कर सकेंगे. साथ ही स्वीमिंग पुल में तैरना भी सीख सकते हैं. इस सुविधा को चालू करने की दिशा में सभी तैयारियां पूरी करने के बाद काम भी शुरू कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेलवे की ओर से खोला गया पहला ओपन जिम
खर्च होंगे 96 लाख रुपये
रेलवे की ओर से स्वीमिंग पुल निर्माण में 96 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च करने की योजना बनायी है. इस कार्य को अमली जामा पहनाने की भी जिम्मेवारी संबंधित विभाग को दे दी गयी है. स्वीमिंग पुल के निर्माण का कार्य शुरू कराये जाने से खासकर रेल कर्मचारियों के बच्चे खासा उत्साहित हैं.
चक्रधरपुर में ही है मुख्यालय
चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो इसका मुख्यालय भी चक्रधरपुर में ही है. यहां पर जगह की कमी नहीं होने के कारण उसी के हिसाब से सुविधायें भी दी जा रही है. रेल अधिकारियों की ओर से रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम की सुविधा दी जा चुकी है. इससे रेल कर्मचारी काफी गद-गद हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई