सरायकेला : सरायकेला जिले में विधानसभा चुनाव मे मतगणना कार्य की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला मुख्यालय सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय में शनिवार को सुबह 8 बजे से सरायकेला, खरसावां और ईचागढ विधानसभा की मतगणना प्रारंभ होगी. जिले के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि सरायकेला और खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में पूरी होगी. जबकि ईचागढ़ विधानसभा की मतगणना कुल 17 राउंड तक चलेगी.
प्रत्येक राउंड के बाद आएगा परिणाम
प्रत्येक राउंड के बाद संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना का परिणाम माइक के जरिए अनाउंस किया जाएगा. सरायकेला विधानसभा की गणना के लिए 30 टेबल बनाए गए हैं. खरसावां और ईचागढ़ विस में 20-20 टेबल बनाए गए हैं. काउंटिंग के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. कैंडिडेट, पदाधिकारी, काउंटिंग एजेंट और मीडिया के वाहनों के लिए बाउंड्री के भीतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अन्य वाहनों की पार्किंग काशी साहू महाविद्यालय गेट के बाहर होगी.