रांची : राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रांची के पंडरा मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 23 नवंबर को होने वाले मतगणना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का जायजा लिया. मौके पर पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मतगणना को लेकर काउंटिंग पर्सन को दो राउंड की ट्रेनिंग दी गई है. मतगणना से पहले कल मतगणना कर्मियों का ड्राई रन कराया जाएगा. 23 नवंबर को मतगणना के दिन काउंटिंग होगी. सुबह 5 बजे स्थल पर मौजूद रहना है. जबकि काउंटिंग एजेंट को सुबह 6.30 बजे प्रवेश कराया जाएगा.