जमशेदपुर : शहर का निक्को पार्क एक बार फिर से शहर के लोगों के सुपुर्द होगा। एक साल के बाद फिर से निक्को पार्क को खोले जाने की योजना बनाई गई है। निक्को पार्क को खोलने के साथ-साथ सरकार के नियमों का भी पालन करने के लिए कहा गया है।
मंगलवार की रही गहमा-गहमी
निक्को पार्क को खोलने संबंधी तैयारियों को लेकर मंगलवार को निक्को पार्क में गहमा-गहमी देखी गई। यहां पर कई अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। जिस तरह से पहले पार्क सुव्यवस्थित था वह आज भी बरकार है।
जिला प्रशासन के आदेश पर विभागीय तैयारियां शुरू
निक्को पार्क को खोलने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। इसके बाद ही टाटा स्टील के अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही आम लोगों के सुपुर्द पार्क को कर दिया जाएगा।