रांची : राजधानी रांची के सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में सरहुल पूजा महोत्सव को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी साझा की गई. रांची के ऐतिहासिक सरहुल महोत्सव और शोभा यात्रा की को लेकर समिति के लोग लगे हुए हैं.
मछली और केकड़ा पकड़ने का विधान
सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष नेफूलचंद तिर्की ने बताया कि चैत शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को सरहुल का उपवास होना है. इसी दिन मछली और केकड़ा पकड़ने का विधान है. एक अप्रैल को चैत शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन सरना स्थल पर पूजा तत्पश्चात सरहुल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है. 2 अप्रैल को चतुर्थी तिथि को फूलखोशी कार्यक्रम होना है. आदिवासी परंपरागत रूप से प्रकृति प्रेमी होने का मूल संदेश देते हैं.