नई दिल्ली।
देश के 15वें राष्ट्रपति का नाम कल यानी गुरुवार 21 जुलाई को देश की जनता के सामने आ जाएगा. देश भर के सांसद और विधायक अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए 18 जुलाई को वोट डाल चुके हैं. जिनकी गिनती सुबह 11 बजे संसद भवन में शुरू होगी. शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू जबकि कई विपक्ष दलों की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. आंकड़ों के गणित में द्रौपदी मुर्मू के जीतने की पूरी संभावना है. यदि वह जीत हासिल कर लेती हैं, तो देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी.
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को हो रहा है समाप्त
देश के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे. सभी राज्यों से मतपत्र संसद भवन लाए जा चुके हैं. चुनाव अधिकारी संसद के कमरा संख्या 63 में मतगणना के लिए तैयार हैं. इस कक्ष में मतपत्रों की चौबीस घंटे कड़ी सुरक्षा की जा रही है. चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य सभा के सचिव जनरल पी.सी. मोदी बृहस्पतिवार को मतगणना की निगरानी करेंगे. वे पहले सांसदों के सभी मतों की गिनती के बाद चुनावी रुझानों के बारे में जानकारी देंगे और फिर 10 राज्यों के वोटों की अल्फाबेटिकल ऑर्डर यानी वर्णानुक्रम में गिनती के बाद फिर से जानकारी साझा करेंगे