जमशेदपुर : गालूडीह उल्दा पंचायत में दिव्यांग के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में बुधवार को झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष व ह्यूमन राइट लॉ नेटवर्क मानव अधिकार संगठन के कार्यकर्ता अरुण कुमार, झारखंड नव निर्माण अभियान के मदन मोहन और विजय कुमार पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। पिता ने कहा कि परिवार में पांच बच्चों में से तीन बच्चे दिव्यांग हैं। मूक बधिर बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया। बड़ा बेटा अंधा है ।छोटा बेटा चलने फिरने में अक्षम है ।उन्होंने कहा कि पूरा परिवार नारकीय जिंदगी जी रहा है। बड़ा बेटा को जनवरी के बाद से पेंशन नहीं मिला है। छोटा बेटा का दिव्यांग सर्टिफिकेट भी नहीं बना है।जमीन पर रेंगते हुए चलता फिरता है।झारखंड विकलांग मंच के अरुण कुमार ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी सहायता दी जाएगी। तथा सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। झारखंड नव निर्माण अभियान मदन मोहन ने कहा कि दोषी ने बहुत ही घृणित कार्य किया है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में इस तरह की कोई गलती दोबारा नहीं करे।