पूर्वी सिंहभूम : पोटका के विभिन्न विद्यालयों से दर्जनों छात्रों का एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय में चयन हुआ है. चयनित छात्रों के अभिभावक काफी असमंजस्य में है कि सिमडेगा, गोईलकेरा, तांतनगर, बहरागोड़ा आदि विद्यालयों में नामांकन के लिए कहा गया है अभिभावकों का उनका कहना है कि पोटका के कोवाली थाना के समीप बने एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय में पोटका के बच्चों का नामांकन होना चाहिए. लेकिन 150 से 200 किलोमीटर दूर इन बच्चों को नामांकन लेने के लिए कहा जा रहा है.
असमंजस्य में अभिभावक
चांदपुर मध्य विद्यालय के अध्यक्ष करण मुर्मू की पुत्री नवमी मुर्मू का तांतनगर में एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए चयन हुआ है. करण मुर्मू अपनी पुत्री को इतनी दूर नामांकन कराने को लेकर असमंजस्य में हैं. नजदीक के एकलव्य विद्यालय में ही बच्चों का नामांकन होना चाहिए.
10 छात्रों में से किसी ने नहीं कराया है नामांकन
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र मुंडा ने कहा कि मेरे विद्यालय से 10 छात्र-छात्राओं का एकलव्य विद्यालय के लिए चयन हुआ है. एक भी बच्चे अबतक नामांकन के लिए नहीं गए. सभी बच्चे कभी अभिभावक की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. आखिर इतने मेधावी छात्रों का एकलव्य विद्यालय के लिए चयन होने के पश्चात नामांकन नहीं हो पा रहा है. छात्र अलीशा सिंह एवं नवमी मुर्मू ने कहा कि हम सब काफी उत्सुक थे कि आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करेंगे मगर इतना दूरी होने के कारण हम सब अपने पिता के इंतजार कर रहे हैं कि नामांकन कराएंगे या नहीं.
किसी और विद्यालय में लिया दाखिला
बाबूलाल मार्डी ने कहा इतनी दूर में नामांकन होने के कारण हम अभी तक नामांकन नहीं कराए हैं. प्राथमिक विद्यालय बिंगबुरु के चार बच्चों का वर्ग 6 के लिए एकलव्य विद्यालय में चयन हुआ है. इसमें दो छात्र एकलव्य में नामांकन नहीं कर चांदपुर मध्य विद्यालय में नामांकन कर चुके हैं.