JHARKHAND NEWS : चाईबासा में नरसंहार डायन बताकर माता-पिता और दो मासूमों की हत्या जैसा समाचार दिल को दहला देता है. कल हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव में घटित आदिवासी परिवारों की नृशंस हत्या के पीछे डायन हत्या या जमीन विवाद से हत्या का मामला हो मगर यह अन्याय, अत्याचार, शोषण का वीभत्स पशुवत कृत्य है. परन्तु चिंता का विषय यह है कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रत्येक आदिवासी गांव-समाज में निरंतर चालू क्यों है? आखिर यह कब रुकेगा और कैसे रुकेगा?
