जमशेदपुर : दुष्कर्म के आरोप में 24 अप्रैल 2020 से घाटशिला जेल में बंद बंदी भीम गोप की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था. इस बीच ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भीम गोप मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के आसनतालिया गांव का रहनेवाला था. घटना की जानकारी उसके परिवार के लोगों को भी दे दी गयी है. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
बंदी भीम गोप के बारे में बताया गया कि गुरुवार की देर रात उसने गले में तेज दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद जेल अस्पताल से ही उसे गैस की दवा दी गयी थी. दवा लेने के बाद भी जब उसे राहत नहीं मिली तब जेल प्रशासन की ओर से उसे घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया.
2019 में भीम पर लगा था दुष्कर्म करने का आरोप
भीम गोप के खिलाफ वर्ष 2019 में दुष्कर्म करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. घटना के बाद वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे 24 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से ही वह जेल में है.
प्रभारी जेलर ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत
इधर घटना के बारे में प्रभारी जेलर सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि बंदी भीम गोप की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. अस्पताल के प्रभारी डॉ. शंकर टुडू का कहना है कि संदेहास्पद मौत है. इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा. इधर घटना की जानकारी पाकर बीडीओ और थाना प्रभारी बिमल किंडो भी पहुंचे हुये थे.