JHARKHAND NEWS :झारखंड के पलामू सेंट्रल जेल में शुक्रवार को दिन के 2 बजे कैदी संजय शर्मा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में वर्ष 2017 से ही जेल में बंद था. गुरुवार की देर रात वह बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे ईलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
संजय शर्मा की मौत के बाद किसी तरह का सवाल नहीं उठे इसी को ध्यान में रखते हुए अब कैमरे की निगरानी में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हालाकि घटना के बाद से ही कोई अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
पहले भी जेल में बिगड़ी थी तबियत
संजय शर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी तबियत इसके पहले भी जेल में बिगड़ी थी. वह मानसिक रोगी भी था. इस कारण से उसका ईलाज मानसिक अस्पताल में ही चल रहा था. घटना के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.