ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धानंद प्लस टू उच्च विद्यालय टीकर के दसवीं जैक बोर्ड की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पांचवा रैंक हासिल की. वहीं सगी बहन 93 प्रतिशत अंक लाकर जिला में 8 वां रैंक हासिल की है. श्रद्धानंद प्लस टू उच्च विद्यालय कि छात्रा प्रिया कुमारी कुल 472 अंक प्राप्त कर जिला में 5 वां रैंक हासिल कर वह आदर्श चिकित्सक बनना चाहती हैं. वहीं सगी बहन मुस्कान कुमारी 465 अंक लाकर जिला में 8वीं रैंक हासिल की है और वह भी चिकित्सक बनकर गरीब व असहायों का सेवा करना चाहती हैं.
दोनों सगी बहनें एक ही सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की और जिला में टाप टेन में शामिल होने में कामयाब रही. पिता अनुज कुमार गुप्ता एक पारा शिक्षक हैं. मां गृहस्थी और स्कूल से घर आने के बाद पिता दोनों बेटियों को पढ़ाते थे. प्रिया कुमारी बताती हैं कि स्कूल से घर आने के बाद दोनों बहन 6 घंटे पढ़ाई करती थी. इसका श्रेय मां, पिताजी और शिक्षकों को जाता है. मां पिताजी, चाचा चाची व परिजन दोनों अच्छे नंबर से पास करने पर काफी खुशी का इजहार करते हुए बच्चियों को लड्डू खिलाकर आगे अपनी सपना को साकार करने का आशीर्वाद दिया.
प्रधानाचार्य मिलन रक्षित भी हैं गद-गद
विद्यालय के प्रधानाचार्य मिलन रक्षित ने बताया कि दोनों बहनें विद्यालय में अनुशासन में रहकर पढ़ाई करती थी. इसके अलावे भी एक दर्जन छात्र छात्राएं 90 से 80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक काफी मेहनत करते हैं. अनुशासन के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता है.