पूर्वी सिंहभूम : पोटका के कलिकापुर की रहने वाली प्रियंका भकत पढ़ाई में नए-नए कीर्तिमान अपने नाम कर रही है. एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी में 2023 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में यूनिवर्सिटी टॉपर होने पर उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 2025 में द्वितीय दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में टॉपर होने पर उन्हें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की ओर से गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और डिग्री देकर सम्मानित किया गया.
प्रियंका ने क्या कहा
प्रियंका भकत ने कहा कि मेरी बचपन की पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में वर्ग 1 से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद 2015 में 10वीं और 2017 में 12वीं की परीक्षा देने के बाद बीएससी और एमएससी के लिए मैं बिलासपुर चली गई थी. इसके बाद मेरी शादी 2021 में हिमालय भकत से हो गई. मैं डरी हुई थी. मेरी पढ़ाई का क्या होगा लेकिन पति, सास और ससुर ने प्रोत्साहित किया. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2025 में विश्वविद्यालय टॉपर बनी. उन्होंने कहा कि रटांत विद्या से आप कामयाब हो सकते हैं.
एक घंटे की पढ़ाई में बन सकते हैं टॉपर
प्रियंका ने कहा कि ठीस से एक घंटे की पढ़ाई में ही टॉपर बना सकते हैं. मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब टॉपर बनी और मुझे इसके लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया. मुझे आज राष्ट्रपति और राज्यपाल के द्वारा जो सम्मानित किया गया उसके लिए मेरे पति हिमालय भकत, सास दीप्ती रानी भकत, ससुर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बेटी की तरह प्रोत्साहित किया.
शिक्षा-व्यवस्था करना चाहती हैं दुरुस्त
मैं अब बायोलॉजी में शिक्षक बनकर सेवा करना चाहती हूं. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा-व्यवस्था और दुरुस्त हो सके. छात्रों से आग्रह किया कि आप ध्यान से पढ़ाई करें. कामयाबी आपके कदम चूमेगी. पति हिमालय भकत एवं सास दीप्ति रानी भकत ने कहा की शादी के कुछ दिनों के बाद ही मैंने अपने प्रियंका भकत को पढ़ाई के लिए बिलासपुर भेज दिया था. सामाजिक कुरीतियों एवं विसंगतियों के बीच मैंने हार नहीं मानी. बहू को बेटी समझकर एक विश्वास के साथ आगे बढ़ाया. प्रियंका ने इतनी अच्छी तरीके से पत्नी, बहू और बेटी का धर्म निभाते हुए समाज परिवार और देश का नाम रोशन की है. आज प्रियंका पर गर्व है. प्रियंका भगत कि कामयाबी के लिए उन्हें सम्मानित करने का तांता लगा हुआ है.