जमशेदपुर : मुसाबनी में प्रोजेक्ट एकलव्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजक समिति की ओर से जेपीएसएसी परीक्षा को लेकर सोमवार को नि: शुल्क पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र खोला गया है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विधुत वरण महतो , विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन, जिला पार्षद बाघराय मार्डी, जिला पार्षद बुद्धेस्वर मुर्मू, झामुमो केन्द्रीय सदस्य शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, कान्हू सामंत आदि उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने दिप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। समारोह के समाप्ति के बाद जिला परिषद डाक बंगला में फूलों झानो निःशुल्क पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। प्रोजेक्ट एकलव्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन समिती के संयोजक डुमरिया बीडीओ साधूचरण देवगम ने बताया की ग्रामीण इलाको में प्रतिभागियों की कमी नहीं है। जरूरत हे उसे प्लेटफॉर्म देने की। आने वाले जेपिएससी परीक्षा को लेकर निः शुल्क पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है।