पूर्वी सिंहभूम : पोटका के गिरी भारती हाई स्कूल का ग्रिल काटकर चोरों ने विद्यालय के स्मार्ट क्लासेस के प्रोजेक्टर, सीपीयू, बैटरी और तीर धनूष की चोरी कर ली. खेल शिक्षक अमरनाथ शर्मा और प्रधानाध्यापक सुनंदा हसदा ने पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज को घटना की सूचना दी. इसके बाद देवी कुमारी भूमिज ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों ने बताया कि पोटका थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. लगातार दो बार चोरी होने से भारी नुकसान हुआ है. स्मार्ट क्लासेस के लिए प्रोजेक्टर लगा हुआ था. चोरों ने चोरी कर ली.
तीर-धनूष भी नहीं छोड़ा
विद्यालय की संजना कुमारी तीर-धनुष के माध्यम से नेशनल खेल चुकी है. उनका भविष्य संवरने लगा था कि तीर-धनूष की चोरी हो जाने से अब उनके सामने प्रशिक्षण लेने की समस्या उत्पन्न हो गई है. डेढ़ लाख रुपये की लागत से धनूष खरीद पाना विद्यालय के बस की बात नहीं है.
पहले भी हो चुकी है चोरी
पंचायत की मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है. इस तरह की घटना से बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. चोरों पर कार्रवाई होनी चाहिए. चोरी ने इसके पहले 14 नवंबर को पहली चोरी की थी. तब प्रोजेक्टर और साउंड सिस्टम की चोरी हुई थी.