जमशेदपुर ।
शहर के डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल को मार्च 2023 में शुरू करना प्रस्तावित है. शहरी क्षेत्र का हो रहे विस्तार तथा आने वाले समय में अस्पताल की जरूरतों को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एमजीएम कॉलेज और अस्पताल के लिए डेडिकेटेड पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. इस प्रस्ताव में कॉलेज परिसर के लिए 1.5 मीलियन लीटर का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अलग ट्रॉन्सफॉर्मर एवं अन्य व्यवस्था की जाएगी. वर्तमान में कॉलेज परिसर में 7 डीप बोरिंग है, लेकिन नया अस्पताल बन जाने के बाद यह पर्याप्त नहीं होगा. कॉलेज परिसर में सुदृढ़ बिजली व्यवस्था के लिए लगभग 6 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसे राज्य स्तर पर भेजा जाएगा.
मानगो में भी बनेगा 10 मीलियन लीटर का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
उपायुक्त ने अगले 30 वर्षों में शहरी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नगर निगम क्षेत्र के लिए अलग से 10 मीलियन लीटर का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग भेजने के निर्देश दिए. ताकि आनेवाले वर्षो में क्षेत्र के विस्तार के बावजूद पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रह सके.
एमजीएम कॉलेज के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा
बैठक में एमजीएम कॉलेज के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा की गई. इसमें कॉलेज के मेन बिल्डिंग, ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरिम के जीर्णोद्धार का मुद्दा शामिल रहा. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि सन 1961 में कॉलेज की स्थापना के बाद से ही कोई जीर्णोद्धार कार्य नहीं हुआ है, ऐसे में भवनों के बेहतर रख-रखाव के लिए इसकी सख्त आवश्कता है. उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर 16 दिसंबर तक ऑडिटोरियम एवं हॉस्टल के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को दिए है.
मार्च तक शुरू होगा कॉलेज परिसर में नया अस्पताल
एमजीएम के प्रशासक सह जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया कि मार्च तक एमजीएम कॉलेज परिसर में नया अस्पताल शुरू हो जाएगा. उसके साथ ही एमजीएम अस्पताल में भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होने बताया कि महिला एवं प्रसूती विभाग में फिलहाल 20 बेड बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गए हैं, जो अगले 2 दिनों में मरीजों की सेवा में उपलब्ध हो जाएगा.
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, मानगो नगर निगम के ईओ सुरेश यादव, सीओ मानगो हरीश चंद्र मुंडा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो, मानगो विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार, भवन निर्माण, भवन कॉर्पोरेशन के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.