जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में 15 दिनों पूर्व हुई जुली घोष की हत्या के मामले में भतिजा शुभम घोष उर्फ केरा को जेल भेजने की मांग पर करते हुए बस्ती के लोगों ने मुखी समाज के अध्यक्ष सुरेश मुखी के नेतृत्व में रविवार की दोपहर को बिष्टूपुर थाने का घेराव किया और धरना-प्रदर्शन किया। अभी आंदोलन चल ही रहा है।तीन जनवरी को जुली घोष की हत्या धतकीडीह हरिजन बस्ती 10 क्वार्टर में धारदार हथियार से रात 8 ब जे में कर दी गई थी।
23 जनवरी तक का दिया था अल्टीमेट
शुभम घोष को जब पुलिस ने हिरासत में लिया था तब मुखी समाज के अध्यक्ष बस्ती के लोगों के साथ बिष्टूपुर थाने में आकर मिले थे। तब उन्होंने कहा था कि अगर शुभम दोषी है तो उसको जेल भेजा जाए। जेल नहीं भेजे जाने के विरोध में बस्ती के लोगों ने पूर्व में किए गए घोषणा के अनुसार दिन के 12.45 बजे थाने पर पहुंचे और हो-हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
धरना-प्रदर्शन के दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क जाम की स्थिति भी बनी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने लोगों को मेन रोड से हटाकर साइड में किया। फिलहाल लोग शांतिपूर्वक तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग
आंदोलन कर रहे लोग बिष्टूपुर थाने में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है और सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजाजाए।
उग्र लोगों को देख थाना मेन गेट बंद किया
धतकीडीह के उग्र लोगों को देखते हुए रविवार की दोपहर बाद से बिष्टूपुर थाने का मेन गेट को बंद कर दिया ग या है। यहां पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से आंदोलनकारी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर यहां पर पुलिस कभी भी लाठी-चार्ज कर सकती है।