जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लांग टाऊन बस्ती में विधायक सरयू राय का शिलापट्ट तोड़े जाने के विरोध में भारतीय जनता मोर्चा के लोगों ने मंगलवार को बर्मामाइंस थाने पर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के दौरान असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मौके पर सुबोेध श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम रघुवर दास के चमचो की ओर से शिलापट्ट तोड़ने का काम किया गया है। उनका इस इलाके में इतना आतंक है कि कोई भी आम आदमी अगर अपने घरों से बाहर निकलता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। शिलापट्ट को तोड़ते समय सीसीटीवी कैमरा बंद करके और लाईट ऑफ करके तोड़ा गया है। शिलापट्ट तोड़ने के पहले प्र्लांनग करने के बाद ही इसे अंजाम दिया गया है।
लांग टाऊन बस्ती में आतंक है
बस्ती केलोग भारतीय जनता मोर्चा के साथ है। अगर बस्ती के लोग कुछ बोलते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। इस ईलाके में रघुवर दास का भी आतंक है। अगर रघुवर के गुर्गे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो भारतीय जन मोर्चा इसके खिलाफ खुलकर आंदोलन करने को तैयार है।