रांची : झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से आहूत झारखंड बंद के पहले दिन रांची के नामकुम में टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस बीच आवागमन भी बाधित कर दिया गया. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बंद समर्थकों की ओर से नारे भी लगाये गये.
रांची शहर की बात करें तो वहां पर बंद का आंशिक रूप से प्रभाव पड़ा है. झारखंड स्टूडेंट यूनियन की ओर से 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आवाहन किया गया है. इस बीच आवागमन सामान्य रहा, लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से मुख्य मार्गों की दुकानों को बंद रखा गया था.
हीट वेव ने बंद समर्थकों को किया कमजोर
बंद के दौरान समर्थक सड़कों पर तो नितले हुये थे, लेकिन हीट वेव के कारण उन्हें खासा परेशानी हुई. हाइवे पर निकले बंद समर्थकों ने जगह-जगह पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन भी किया. रांची में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.