चाईबासा : चक्रधरपुर के वार्ड संख्या दो कुदलीबाड़ी स्थित शमशान घाट के मुख्य द्वार के पास कोविड संक्रमित शवों को जलाए जाने तथा माक्स, हैंड ग्लोब, पीपीई किट, रस्सी को बाहर तरफ फेंके जाने से शमशान घाट के आस-पास रहनेवाले बेहद परेशान हैं, स्थानीय लोगों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।म हिलाओं का कहना था कि शमशान घाट में कोविड संक्रमित शवों को जलाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन शवों को मुख्य द्वार से दूर अंदर में जलाए तथा उपयोग किये गए सामान को जहां तहां नहीं फेंके। जहां तहां फेंके जाने से वह हवा में उड़ कर उनके घरों के नजदीक पहुंच रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा उन्हें डरा रहा है। उन्होंने कहा कि
कोरोना पॉजिटिव से हुई लोगों की मौत के बाद शव को सावधानी के साथ अंतिम संस्कार किया जाए, अन्यथा श्मशान घाट को तालाबंदी करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।स्थानीय महिलाओं के हंगामा करने के बाद वहां की पूर्व वार्ड पार्षद प्रीति होरो भी पहुंची। जहां पर प्रीति होरो ने श्मशान घाट में शवदाह करने वाले कर्मी को बुलाकर वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की और जमकर फटकार लगाई। पूर्व पार्षद प्रीति होरो ने कहा कि लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने श्मशान घाट के द्वारी के सामने शव को जलाने का विरोध किया और श्मशान घाट के नीचे दूर में शव को जलाने की अपील की।