जमशेदपुर
जमशेदपुर स्ट्रीट वेंडर यूनियन के द्वारा शहर मे फुटपाथ दुकानों को लगातार उजाड़े जाने के विरोध में पथ विक्रेता उजाड़ीकरण दिवस मनाया गया. साथ ही प्रशाशन के रवैये का विरोध किया.
इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसे आगामी दिनों रांची पहुंच कर राज्य सरकार को सौंपने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या मे स्ट्रीट वेंडर मानगो स्थित बकरी मैदान में एकत्र हुए. जहां सभी ने अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा की वर्ष 2014 मे केंद्र सरकार ने फुटपाथ विक्रेताओं के लिए क़ानून बनाया था. जहां पहले बसाने और फिर उजाड़े जाने का नियम बनाया गया था, लेकिन जमशेदपुर में ज़ब मास्टर प्लान बनाया गया. तब वेंडर जोन निर्धारित नहीं किया गया, जिस कारण यहां तमाम विक्रेताओं को उजाड़ा जा रहा है, जबकि क़ानून के तहत राजधानी रांची मे वेंडर जोन बनाकर फुटपाथ विक्रेताओं को बसाया गया है. जमशेदपुर में भी इसी तर्ज पर वेंडर जोन बनाकर सभी को बसाया जाये.