जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र भेजकर कहा है कि बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट पर ड्रॉपिंग के दौरान वाहन मालिकों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाए. वर्तमान में ड्रॉपिंग के दौरान भी वाहन मालिक से जबरन पार्किंग चार्ज वसूल करने का काम किया जा रहा है. साफ कहा गया है कि यह उचित नहीं है. इसकी प्रतिलिपि रेल जीएम को भी भेजी गई है.
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी डीआरएम से आग्रह किया है कि ड्रॉपिंग को निःशुल्क की जाए.