Ashok Kumar
नोएडा : PUBG से इंडियन युवक सचिन से प्रेम करने के बाद सरहद पार से आनेवाली पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर को नोएडा की कोर्ट से शनिवार को जमानत मिल गयी है. उसके साथ ही सचिन को भी कोर्ट से जमानत मिल गयी है. जेल से बाहर आने के बाद सीमा सचिन के घर पर पहुंच गयी है. वहां पर उसने हिन्दू धर्म को अपना लिया. उसने कहा कि वह सचिन के साथ ही शादी करना चाहती है. इसके लिये वह कोर्ट जायगी.

इसे भी पढ़ें : प्रेमिका नहीं मिली तो मां की ही गोली मारकर कर दी हत्या
पाकिस्तान भेजा तो मार दी जाऊंगी
इधर सीमा हैदर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसे मार दिया जायगा. वह किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. वह अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है. सचिन भी सीमा को अपने साथ रखने के लिये तैयार है. सीमा के चार बच्चे भी हैं और चारो साथ में ही रह रहे हैं.
सीमा ने किया धर्म परिवर्तन
सीमा ने जेल से बाहर आने के बाद ही हिन्दू धर्म को अपना लिया है. उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है. उसका कहना है कि वह भारत में ही सचिन के साथ रहना चाहती है. वह सचिन से बेहद प्यार करती है. वह कोर्ट मैरिज करना चाहती है.
