राजस्थान : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर को फिल्म A TAILOR MURDER STORY ऑफर करनेवाले मेनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी को धमकी मिली है. यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही है. धमकी देने का आरोप अमित जानी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर पर लगाया है. यह धमकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी गयी है. डायरेक्टर ने इसके बाद घटना की शिकायत यूपी पुलिस के अधिकारियों से भी की है.
धमकी मिलने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर ने ट्वीट कर कहा है कि मैं जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड के प्रबंधक हूं. मेरे प्रोडक्शन हाउस की ओर से उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया की हत्या पर फिल्म बनायी जा रही है. फिल्म की अभी कास्टिंग चल रही है. सिंतबर माह में इसकी शूटिंग शुरू होगी. फिल्म को लेकर मेरठ के रहनेवाले अभिषेक सोम की ओर से धमकी दी गयी है.
फिल्म में रॉ एजेंट के रूप में नजर आएगी सीमा
इस फिल्म में सीमा को रॉ एजेंट का रोल दिया गया है. फिल्म के लिये सीमा हैदर का चयन कर लिया गया है. इसके लिए उसका ऑडिशन भी लिया गया है. ऑडिशन में वह पास भी हो गयी है. ऑडिशन लेते समय सीमा ने सभी के पैर छूकर उनसे आर्शिवाद भी दिया था.
अभिषेक ने नोएडा कमीश्नर को लिखा है पत्र
इधर अभिषेक सोम ने नोएडा के कमीश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि अमित जानी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कहा है कि अगर अमित जानी ने फिल्म को बनाया तो वे रिलीज होने नहीं देंगे. सीमा हैदर को फिल्म के सेट पर जाने नहीं देंगे. अमित जानी पर आरोप लगाया कि वे एक षडयंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं. इस तरह का काम कर अमित जानी पब्लिसिटी चाहते हैं और अरबों रुपये कमाने की मंशा बनाए हुए हैं.