नोएडा : पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन से प्रेम करनेवाली पाकिस्तानी सीमा हैदर 2024 में सांसद का चुनाव लड़ेगी. जी हां यह खबर पूरी तरह से पक्की है. इसके लिए रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की ओर से घोषणा भी कर दी गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले हैं और वे केंद्रीय मंत्री भी हैं.

इसे भी पढ़ें : एनडी स्टूडियो में तैयार किया था सुसाइड सेट
महाराष्ट्र में अच्छी पकड़ है पार्टी की
आरपीआई की बात करें तो महाराष्ट्र में अच्छी पकड़ है. अगर सीमा हैदर को चुनाव लड़ाया जाता है तो वह जीत भी सकती है. इसके पहले पार्टी की ओर से उसका स्वागत भी किया गया है. सीमा हैदर ने चुनाव लड़ने के लिए हांमि भी भर दी है.
